Home व्यापार ये शहर बना सबसे भुलक्कड़, मिला भुलक्कड़ होने का नंबर वन खिताब

ये शहर बना सबसे भुलक्कड़, मिला भुलक्कड़ होने का नंबर वन खिताब

3
0

 

डेस्क। भारत के अलग-अलग शहरों को अपनी खूबी के हिसाब से अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है जैसे पिंक सिटी, लेक सिटी, सफेद नगरी और नवाबो का शहर। इसी कड़ी में देश की आर्थिक राजधानी और चकाचौंध की नगरी मुम्बई को अब एक और खिताब मिल चुका है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है। साथ ही लखनऊ और कोलकाता जैसे शहर भी लिस्ट में शामिल हैं।

इसका आधार एक रिपोर्ट को माना गया है। इस रिपोर्ट में पिछले साल भारत में उबर कैब में छूटे हुए सामानों की सूची में फोन, इयरफोन, पर्स और अन्य सामान सबसे अधिक थे। जिसके आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया हैं।

उबर की ओर से जारी ‘लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य चीजों को भूलने के अलावा, लोग घेवर, बांसुरी, आधार कार्ड, डंबल, बाइक हैंडल, क्रिकेट बैट, स्पाइक गार्ड और कॉलेज प्रमाणपत्र जैसी जरूरी चीजें भी कैब में भूल जाते हैं। उबेर ने अपने लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स का 2022 संस्करण जारी किया, जो की गाड़ी में सबसे अधिक बार भूली जाने वाली वस्तुओं का एक स्नैपशॉट है। सबसे अधिक भुलक्कड़ शहर के साथ ही इस रिपोर्ट में सप्ताह के दिन और समय भी लिखा है, जब उबर सवार सबसे ज्यादा अपना सामान भूलते हैं।

इसपर कंपनी के सेंट्रल ऑपरेशन के निदेशक नीतीश भूषण ने कहा कि, “हम पाते हैं कि किसी आइटम को खोना तनावपूर्ण भी हो सकता है। लेकिन जब आप उबेर में होते हैं, तो आपके पास हमेशा ट्रेस करने का विकल्प होता है ताकि आप अपने सामान को वापस प्राप्त करने का प्रयास कर सकें।”

आगे इस रिपोर्ट की बात करें तो इसमें भुलक्कड़ शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तीसरे नंबर पर है तो वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता चौथे पायदान पर है।

हैरान करने वाली बात यह है कि 17 मार्च, 24 मार्च, 25 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को लोग सबसे अधिक सामान कैब में भूलते हैं। वहीं सबसे ज्यादा सामान भूलने का मामला दोपहर एक से तीन बजे के बीच रिपोर्ट किया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।