Home व्यापार इस मंत्री ने भी की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग

इस मंत्री ने भी की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग

5
0

डेस्क। बिहार में नीतीश सरकार के भू-खनन मंत्री जनक राम ने भी अब मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर आपत्ति जताई है। सरकार से उन्होंने भी मांग की है कि, मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पढ़े जाने पर रोक लगनी चाहिए।

गुरुवार को मुजफ्फरपुर दौरे के समय मंत्री जनक राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब होली, दिवाली जैसे पर्व के समय डीजे और तेज गति वाले वाहन पर रोक लगाई जा सकती है तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अज़ान पर भी रोक लगनी चाहिए। 

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हरिजन छात्रावास में मंत्री जनक राम ने कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पढ़ने वाले बच्चों और अन्य लोगों को कठिनाई होती है। आगे उन्होंने कहा कि बतौर मंत्री उनको इस समस्या को लेकर काफी शिकायत मिलती है।

अपने बयान में उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि, एक ओर जब आप संविधान का हवाला देकर एक वर्ग पर रोक लगाते हैं तो मस्जिदों पर भी रोक लगनी चाहिए। आपको बता दें कि जनक राम भाजपा बोचहां मंडल के चुनाव प्रभारी भी हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।