Home व्यापार महंगा हुआ उबर का सफर किराए में हुई 12 फीसदी बढ़ोत्तरी

महंगा हुआ उबर का सफर किराए में हुई 12 फीसदी बढ़ोत्तरी

5
0

व्यापार| एक ओर देश मे बढ़ी महंगाई आम आदमी की कमर तोड़े हुए हैं वही पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार बढ़ोत्तरी देंखने को मिल रही है। जिसके चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले अब किराए के दाम बढ़ा रहे हैं। वही अब कैब का सफर करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि 

ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी उबर ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं।
उभर ने कहा पेट्रोल डीजल की कीमतों में आए उछाल के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है। बताते चले ओला और उबर के ड्राइवर लगातार कैब सर्विस के दाम बढाने को लेकर कम्पनी से मांग कर रहे थे। अब उबर ने अपने कैब ड्राइवरों की समस्या को सुलझाते हुए अपनी सर्विसेज के रेट 12 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं।
साउथ एशिया और भारत के उबर हेड नितीश भूषण ने इस सन्दर्भ में एक बयान जारी कर कहा कि अपने ड्राइवरों से मिले फीडबैक और भारत मे पेट्रोल डीजल के दाम में आए उछाल के बाद कम्पनी ने यह निर्णय लिया है और दिल्ली एनसीआर में कैब सर्विस में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि हम आगे पेट्रोल डीजल के दामो को देखते हुए अन्य निर्णय भी लेंगे। बताते चले इस समय ओला उबर के कैब ड्राइवर हड़ताल पर हैं लेकिन इस हड़ताल के बीच उबर ने अपने कैब ड्राइवरों की शर्तों को मान लिया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।