Home व्यापार राजनीति में कदम रखेंगे गौतम अडानी?

राजनीति में कदम रखेंगे गौतम अडानी?

8
0

डेस्क। बिजनेसमैन अडानी के राजनीति में कदम रखने की अटकलें लगातार लगाई जा रहीं हैं। अडानी को राज्यसभा भेजे जाने की खबरे बार-बार मीडिया में आ रहीं हैं। इन्ही जारी अटकलों के बीच अडानी ग्रुप का बड़ा बयान सामने आया है। अडानी ग्रुप ने अपने ओफ्फिशल स्टेटमेंट के जरिए ये साफ किया है कि अडानी राजनीति में उतरेंगे या नहीं। साथ ही उनके राज्यसभा चुनाव लड़ने पर से भी पर्दा उठाया।

अडानी ग्रुप ने अपने ओफ्फिशल स्टेटमेंट में यह साफ करते हुए कहा कि अडानी फैमिली को पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नहीं है। ऑफिशियल बयान में ग्रुप ने कहा कि गौतम अडानी, प्रीति अडानी या अडानी परिवार के किसी भी सदस्य को पॉलिटिक्स या किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

इसके आगे अडानी ग्रुप ने अपने बयान में कहा कि हम गौतम अडानी और डॉ. प्रीति अडानी को राज्यसभा सीट दिए जाने की मीडिया रिपोर्टिंग से वाकिफ हैं और यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। 

आगे समूह ने कहा कि यह बहुत दुःखद है कि जब भी कोई राज्यसभा सीट खाली होती है उनके नामों को जबर्दस्ती इसमें घसीटा जाता है।

बता दें कि यह अटकलें इसलिए आ रहीं हैं क्योंकि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। और इन सभी सीटों के सांसदों का कार्यकाल जून से अगस्त के बीच में पूरा हो रहा है। आंध्र प्रदेश की चार सीटों पर, छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीटों पर, मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर, कर्नाटक में चार सीटों, ओडिशा में तीन सीटें, महाराष्ट्र में छह सीटें और राजस्थान में चार सीटों पर चुनाव होना हैं।

साथ ही पंजाब में दो और उत्तराखंड में एक सीट पर भी चुनाव होगा। बिहार में भी राज्यसभा की पांच सीटें खाली पड़ी हैं। इसी कड़ी में झारखंड और हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 25 अप्रैल को जारी हुई दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स लिस्ट में पांचवें स्थान रखते है। गौतम अडानी की कुल कमाई 123.1 अरब डॉलर की आंकी गई है। 5 लाख रुपए की कंपनी से शुरुआत करने वाले अडानी धीरे-धीरे विशाल साम्राज्य बनाते चले गएं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।