Home चुनाव समाचार गोरखपुर जाना तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट जरूर ले जाना :...

गोरखपुर जाना तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट जरूर ले जाना : अखिलेश यादव का तीखा तंज

9
0

डेस्क। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने आखरी चरण पर पहुँच चुका है। शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। शाम 6 बजे से यूपी में चुनाव प्रचार बंद हो गया है। साथ ही आपको बता दें कि 7 मार्च को यूपी में सातवें चरण के लिए मतदान होगा। इस चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना जोर लगा रहीं हैं।

यूपी में सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी और इसमें भाजपा का गढ़ बनारस और सपा का आजमगढ़ जिला भी शामिल है। चुनाव प्रचार के लिए, एक ओर प्रधानमंत्री मोदी बनारस में; तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ में मौजूद रहे। आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें :- वाराणसी से पीएम मोदी ने कसा विपक्ष पर शिंकजा

अखिलेश यादव इस जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि बताओ, बाबा जी जा रहे हैं कि नहीं जा रहे हैं? बाबा का गाना भी आ गया है, जो आपने सुना ही होगा कि यूपी में का ब। यूपी में का ब, बाय-बाय बाबा ब, होने जा रहा है बाबाज का बाय-बाय कि नहीं?

उन्होंने आगे कहा कि इनके बड़े नेता जहां जा रहे हैं, कह रहे हैं कि हम (सपाई) परिवारवादी लोग हैं। हम परिवार वाले इनको सलाह देना चाहते हैं कि जब हम कहीं जाते हैं तो कुछ लेकर जाते हैं। इसलिए हम परिवार वाले इनको सलाह देना चाहते हैं कि जब गोरखपुर जाएं, तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं।”

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।