img

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की प्रेम कहानी के चर्चे पवित्र रिश्ता सीरियल से शुरू हुए और आज भी लोगों की जुबान पर हैं। दोनों के फैंस उन्हें साथ देखना चाहते थे। सुशांत और अंकिता की जोड़ी की सराहना हर कोई करता था। लेकिन अचानक से दोनों अलग हो गए। जब सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप हुआ तो हर कोई दंग था।

सुशांत के चाहने वालों ने अंकिता को गलत ठहरा दिया था तो कुछ लोगों का कहना था कि सक्सेस के नशे में चूर सुशांत ने अंकिता से दूरी बनाई और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। वही अब दोनों की लव लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलास हुआ है। जिसमें पता चला कि सुशांत से अलग होना अंकिता के लिए कितना कठिन था। 

मीडिया सूत्रों की मानें तो अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन गलैमर की दुनिया में कदम रखते ही सुशांत का मन बदल गया। उन्होंने अंकिता से अलग होने का फैसला किया। दोनों के बीच अनबन होने लगी। ब्रेकअप के बाद अंकिता डिप्रेशन में चली गईं तो सुशांत अपनी लाइफ एन्जॉय करने लगे। 

बताया जाता है सुशांत से अलग होने के बाद अंकिता का करियर डाउन हुआ। वह मानसिक तनाव में आ गई। दो साल से अधिक समय तक वह डिप्रेशन से जूझती रहीं। उनको हमेशा लगता था सुशांत वापस आएंगे। अंकिता ने स्वयं बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा- मैं सुशांत के वापस आने का इन्तजार कर रही थी। मेरी स्थिति कुछ स्वीकारने की नहीं थी। घर में हम दोनों के साथ की कई फोटों लगीं थी। 

मेरी माँ को यह नहीं अच्छा लगा। उन्होंने सुशांत के साथ की मेरी फोटोज हटाई। वह चाहती थीं मैं आगे बढूं। उन्होंने सभी फोटोज फाड़ दीं। यह बेहद दर्दनाक था मैं बहुत रोई लेकिन माँ को दया नहीं आई। माँ ने ऐसा सिर्फ मेरे लिए किया वह जानती थीं जब तक सुशांत मेरे दिमाग में रहेगा मेरे जीवन में कोई अन्य नहीं आ पाएगा। 

जिस दिन माँ ने मेरी और सुशांत की यादों को खत्म किया। वह दिन बेहद दर्दनाक था। मुझे याद है उस दिन मैं बहुत दुखी हुई। मुझे महसूस हुआ सब खत्म हो गया। अब वह कभी वापस नहीं आएगा। इस सबके 6 महीने बाद विक्की मेरे जीवन में आए। उन्होंने मुझे खुश रखने के लिए सभी प्रयास किये। वह मेरे पार्टनर बाद में बने पहले मेरे दोस्त बनें और हमने ख़ुशी से शादी की।