Home health Home Tips : नाभि के कालेपन पाएं छुटकारा 

Home Tips : नाभि के कालेपन पाएं छुटकारा 

14
0

खुद को फैशनेबल व ग्लैमर्स डे्रेस में देखने के लिए महिलाओं फिट और एक्टिव रहने की कोशिश कर रहीं है, वहीं लंबे ब्लाउज पहनने का फैशन अब गायब सा हो गया हैं नाभि को सजा कर इस पर बालियां पहनने का शौक इसी जमाने का फैशन है। वहीं नाभि का कालापन दूर करने के लिए यहां हम आपके लिए लाये हैं कुछ घरेलू टिप्स…
नाभि का कालापन दूर करने के लिए थोडी-सी मुलतानी मिट्टी, दो बूंद बादाम का तेल, दो बूंद नांबू का रस गुलाबजल में इन तीनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। स्नान के 15 मिनट पहले यह पेस्ट नाभि पर अचछी तरह लगाएं। स्नान के समय इसे साफ कर लें। यह प्रयोग कुछ दिनों तक करने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है।
रात को सोते समय नाभि में 1-2 बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते। नाभि में अधिक कालापन होने पर उबला आलू मसल कर नाभि पर रगडें।
पके पपीते की छोटी-छोटी पीस लेकर नाभि पर रगडने से भी नाभि का कालापन दूर हो जाता है।
गरमी के दिनों में नाभि को सुबह-शाम पानी से जरूर साफ करें जिससे पसीने की दुर्गंध निकल जाए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।