Home health कैसे बनाएं अपने वर्क स्टेशन को पॉजिटिविटी से भरपूर

कैसे बनाएं अपने वर्क स्टेशन को पॉजिटिविटी से भरपूर

5
0

डेस्क। माना कि आपको काम की अच्छी नॉलेज है पर हर बार केवल यही काफी नहीं होता जिससे आप अपने ऑफिस में बेस्ट परफॉर्म भी करेंगे। नॉलेज के साथ-साथ हैप्पीनेस का होना भी काफी जरूरी है।
हालिया एक शोध के अनुसार खुशी मन से किया गया हर काम बेहतरीन भी होता है। खुशी के इस फंडे को आप ऑफिस में अपना भी सकते हैं।

वर्कस्टेशन को सजाएं

वर्कस्टेशन को मोटिवेटिड रखें कोटेशंस से साथ ही यहां रहे कि सामान बिखरा-बिखरा नहीं हो। साथ ही ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल यहां करें। और पॉजिटिव एनर्जी के लिए वर्कस्टेशन पर इंडोर प्लांट्स भी रखें। टेबल क्लॉक या कलेंडर साथ रखें। वहीं सजावट प्रोफेशनल हो झालर या गुब्बारे वाली न करें।

पोस्टर को भी देखें

झुक कर काम करना आराम दायक तो लग सकता है पर लंबे समय पर यह बीमारियों का कारण भी बन सकता है। साथ ही इस पर काम करने की आदत मूड को डल बना देती है। यानी बिगड़ता मूड और लो आउटपुट भी काफी बेहतर है आप सीधे पोस्टर में काम करें जो कि स्वास्थ्य और परफॉर्मेंस के लिए बेहतर साबित होता है।

डिजिटल भी व्यवस्थि रहें

हाल के समय में बहुत कुछ डिजिटल हो गया है। आप कितने भी बिजी हैं, काम के बीच में से कुछ समय बेकार मेल्स को डीलीट कर दें। डेस्टॉप या लैपटॉप पर यहां-बहां सेव फाइल्स का निरीक्षण भी करें। काम की फाइल्स को फोल्डर में सेव करें व बेकार फाइल्स को डीलीट कर हटा दीजिए। ट्रैश बिन को खाली ही रखें। गैजेट्स से डीलीट मैटर आपके दिमाग को भी रीस्टार्ट कर देगा और अगर आप हैप्पी हॉर्मोंस का स्त्राव शुरू हो जाएगा, जो आपकी दिखेगा परफॉर्मेंस में।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।