Home रोजगार बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

1
0

[object Promise]

IBPS SO 2021 Registration: आईबीपीएस एसओ कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-X) के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस के अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना आईबीपीएस एसओ 2021-22 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती लिए अधिसूचना 28 अक्टूबर को जारी की गयी थी, जिसके मुताबिक आईबीपीएस एसओ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020-21 की प्रक्रिया आज से शुरू होनी थी जो कि 23 नवंबर तक चलेगी।

ऐसे करें आवेदन

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2020-21 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करने के बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आईबीपीएस एसओ रजिस्ट्रेशन 2020-21 के समय संस्थान द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क भी भरना होगा। जनरल और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्गों के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग) से किया जा सकता है।

इन पदों के लिए होना है सेलेक्शन

आईटी ऑफिसर (स्केल -1) – 20 पद
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल 1) – 485 पद
राजभाषा अधिकारी (स्केल 1) – 25 पद
लॉ ऑफिसर (स्केल 1) – 50 पद
एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर (स्केल 1) – 07 पद
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल 1) – 60 पद

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।