Home रोजगार CUET UG Topper List 2022: CUET का जारी हुआ रिजल्ट देखे टॉपर...

CUET UG Topper List 2022: CUET का जारी हुआ रिजल्ट देखे टॉपर की लिस्ट

3
0

रोजगार– केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य, डीम्ड व निजी विश्वविद्यालयों, इन सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में सत्र 2022-23 के दौरान अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 के नतीजों की घोषणा 15-16 सितंबर 2022 की रात को की गई।

जारी आकड़ों के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 14.9 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था और इनमें से 9.6 लाख ही सम्मिलित हुए थे। एनटीए द्वारा सीयूईजी यूजी 2022 रिजल्ट की घोषणा के अंतर्गत सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर जारी किए गए, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, cuet.samarth.ac.in पर अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि के माध्यम से लॉग-इन करके देख सकते हैं और साथ ही, NTA स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2022 में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है और यह उम्मीदवारों द्वारा आवेदित पंसद के विश्वविद्यालयों द्वारा अलग-अलग कोर्सेस के लिए जारी की जाएगी। उम्मीदवार सम्बन्धित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपने कोर्स/विषय के लिए मेरिट लिस्ट देख सकेंगे।

जाने टॉपर के नाम-

पॉलिटिकल साइंस – हर्षिल वर्मा – 100 फीसदी (200 अंक) सोशियोलॉजी – अमृतांश – 100 प्रतिशत (200 अंक) अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान – जया झा – 100 फीसदी (200 अंक) अंग्रेजी, रसायन विज्ञान – नयशु यादव – 100 फीसदी अंक (200 अंक अंग्रेजी, (199.14285 अंक केमिस्ट्री) जीव विज्ञान – अवंती पाटिल – 100 फीसदी (199.5384700 अंक)
बिजनेस स्टडीज – आकाश जीसी – 100 फीसदी (200 अंक)।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।