Home राष्ट्रीय कोरोना काल के बीच घरेलू उड़ानों में खान-पान के नए नियम लागू

कोरोना काल के बीच घरेलू उड़ानों में खान-पान के नए नियम लागू

3
0

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़ी विमान सेवाएं अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। अब  सरकार की तरफ से सभी एयरलाइन को खान-पान से संबंधित नए नियम लागू किए हैं।  सभी घरेलू उड़ानों में  पहले से पैक स्नैक्स (pre-packed snacks),भोजन और पेय पदार्थ को परोसने की अनुमति दी गई है। इसके साथ सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में गर्म भोजन परोसने की इजाजत दी गई है।

कोरोना काल के बीच घरेलू उड़ानों में खान-पान के नए नियम लागू
सरकार की तरफ से सभी एयरलाइन को पहले से पैक स्नैक्स (pre-packed snacks) भोजन और पेय पदार्थ को परोसने की अनुमति दी है।

एक दिन में एक लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा

गौरतलब है कि एक दिन में एक हजार से ज्यादा विमानों और एयरपोर्ट पर दो लाख से ज्यादा यात्रियों की संख्या के साथ एक दिन में एक लाख से अधिक यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बीते दिन बताया था कि एक दिन में 1000 से ज्यादा उड़ानों के संचालन के साथ और एयरपोर्ट पर दो लाख से ज्यादा यात्री मौजूद रहे। वहीं, देश में एक दिन में एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की है।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।