Home राष्ट्रीय गुजरात में चुनाव आयोग के टेस्ट में 3500 VVPAT मशीनें फेल: हार्दिक...

गुजरात में चुनाव आयोग के टेस्ट में 3500 VVPAT मशीनें फेल: हार्दिक पटेल

4
0

गुजरात में चुनाव आयोग के टेस्ट में 3500 VVPAT मशीनें फेल: हार्दिक पटेल

 

 

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,500 से ज्यादा वीवीपीएटी मशीनें असफल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा आगामी गुजरात चुनावों में ‘धोखाधड़ी’ करेगी.

पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,550 वीवीपीएटी मशीनें असफल रही है और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा गुजरात चुनावों में ‘धोखाधड़ी’ करेगी.’

चुनाव आयोग ने 29 सितंबर को कहा था कि वह गुजरात के सभी 50,128 मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल करेगा.

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. भाजपा गुजरात में पाटीदार समुदाय के गुस्से का सामना कर रही है.पाटीदार समुदाय के नेता शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
क्या पाटीदारों ने ही निकाल दी हार्दिक की मुहिम की हवा?
हार्दिक पटेल की सफाई, राहुल गांधी के साथ कोई बैठक तय नहीं

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।