Home राष्ट्रीय राजस्थान में कोरोना वायरस के कप्पा स्वरूप से संक्रमित हैं 11 मरीज

राजस्थान में कोरोना वायरस के कप्पा स्वरूप से संक्रमित हैं 11 मरीज

4
0

राजस्थान में कप्पा स्वरूप से संक्रमित 11 मरीज मिले हैं। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कप्पा स्परूप से संक्रमित 11 मरीजों में से 4-4 अलवर और जयपुर, दो बाड़मेर से और एक भीलवाड़ा से हैं। उन्होंने बताया कि जीनोम अनुक्रमण के बाद इन मामलों की पुष्टि हुई है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हालांकि कप्पा स्वरूप, डेल्टा स्वरूप के मुकाबले कम घातक है। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले आये। राज्य में 613 उपचाराधीन मरीज हैं।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में कप्पा वेरिएंट के दो मामले मिले थे। राजस्थान की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दिखाया गया है कि यहां मंगलवार को 24 घंटों में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैॆ। जबकि महामारी के कारण राज्य में कोई नई मौत नहीं हुई। इसी के साथ,  कोरोनावायरस संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 953,187 हो गई है, आंकड़े में 8,945 मौतें और 613 सक्रिय मामले शामिल हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।