Home राष्ट्रीय IT रेड में इस नेता की 41 संपत्तियां कुर्क

IT रेड में इस नेता की 41 संपत्तियां कुर्क

3
0

डेस्क। इनकम टैक्स आफिस के अधिकारियों ने शिवसेना के नेता और बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव की करीबन 41 संपत्तियों को कुर्क कर दिया है। 

इन जब्त की गई संपत्तियों में बांद्रा में 5 करोड़ रुपये का एक प्लॉट, भायखला में 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ के दो और फ्लैट भी शामिल हैं। 

विभाग के आंतरिक सूत्रों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियां यशवंत जाधव, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के नाम पर थी। एक होटल का नाम शिवसेना विधायक और जाधव की पत्नी यामिनी जाधव की मां सुनंदा मोहिते के नाम पर रखा गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को एक डायरी मिली थी, जिसमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। जिसने संदेह पैदा कर दिया है। हालांकि अभी अधिकरियों ने खुलकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।