Home राष्ट्रीय Amarnath yatra Cloudburst:- 16 लोगो की गई जान, 45 घयाल, 40 का...

Amarnath yatra Cloudburst:- 16 लोगो की गई जान, 45 घयाल, 40 का अता पता नही

3
0

Amarnath yatra Cloudburst:- कल शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बदल फटने से भीषण तबाही मच गई। इस हादसे में उमड़ा सैलाब अपने साथ कई श्रद्धालुओं को बहा ले गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 16 लोगो के मरने की पुष्टि हुई है। 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ओर 40 लोग ऐसे हैं जिनका कोई अता पता नही है। लापता लोगो का पता लगाने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें लोगो की तलाश में लगी हुई है। कल देर रात तक लोगो को राहत देने का काम चलता रहा वही आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई गई।

जम्मू कश्मीर में हुए इस हादसे से सभी चिंतित हैं। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लगातार सूचित किया जा रहा है। LG की तरफ से बताया गया है कि सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और श्राइन बोर्ड द्वारा बचाव अभियान जारी है। 
उन्होंने कहा है कि लोगो को बचाना ओर उनकी हर सम्भव मदद करना हमारी प्राथमिकता है। ALH हेलीकॉप्टर के जरिये लोगो को मदद पहुचाई जा रही है। अमरनाथ यात्रा हादसे के स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, कश्मीर ने कर्मचारियों के सभी अवकाश रद्द कर दिए और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल स्विच ऑन रखने के निर्देश दिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।