Amrit Bharat Train: पीएम मोदी ने देश के विकास को नए आयाम दिए हैं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सुपरफास्ट ट्रेन लॉन्च की गई हैं। वही अब 30 दिसम्बर को पीएम मोदी देश को पहली दो अमृत भारत ट्रेन जा उपहार देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है अमृत भारत ट्रेन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। तो आइये जानते हैं अमृत भारत ट्रेन के विषय में –
पीएम मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ दो अमृत भारत ट्रेन देश को देंगे। अमृत भारत ट्रेन का रूट अयोध्या से बिहार के दरभंगा के बीच होगा। वही दूसरी अमृत भारत ट्रेन बेंगलुरु से पश्चिम बंगाल के लिए चलेगी। ट्रेन के उद्घाटन से पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसका परीक्षण दिल्ली में देख चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक अमृत भारत ट्रेन वन्दे भारत ट्रेन की तरह पुश-पुल टेक्नोलॉजी से लैस होगी। ट्रेन कुछ ही वक्त में 100 की स्पीड पकड़ लेगी। ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ट्रेन में सभी वर्ग के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 जनरल कोच, 12 सेकंड क्लास 3-टियर स्लीपर कोच रखे गए हैं।
अनुमान के आधार पर बात करें तो ट्रेन में 1800 यात्री आराम से सफर कर सकेंगे। ट्रेन में बेहतरीन टॉयलेट, सेंसर वाटर टैप जैसी सुविधाओं के साथ सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।