Home राष्ट्रीय बिटिया को चुनावी रण में उतारने को तैयार है आनंदी बेन पटेल

बिटिया को चुनावी रण में उतारने को तैयार है आनंदी बेन पटेल

4
0

इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने को हैं वही उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस बार गुजरात मे अनार पटेल को मैदान में उतारने को तैयार है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आनंदी बेन पटेल अपनी बेटी की राजनीति में एंट्री राजनीति का द्वार कहे जाने वाले मेहसाणा से करवाएगी। इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने मेहसाणा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता ए. के. पटेल के साथ अहमदाबाद में मुलाकात की है। 

राजनीतिक विशेषज्ञयों का कहना है की पार्टी ने अभी इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन अभी हाल ही में आनंदी बेन पटेल ने गुजरात का दौरा किया था जो की इसी परिदृश्य में था। वह पटेल वोट बैंक को साधने के लिए अपनी बेटी को मैदान में उतारेगी और पटेल समाज को अपने खेमे में करने की कवायद में लगी रहेगी। फिलहाल अभी आनन्दी बेन पटेल जमीनी स्तर पर जनता को आँक रही है कि उनकी बेटी अनार को अगर वह मैदान में उतरती है तो उनको जीत हासिल होगी और जनता उन्हें स्वीकार करती है या नहीं। 
फिलहाल तो आनंदी बेन पटेल समाज की सुरक्षित सींट से अपनी बेटी को मैदान में उतारना चाह रही है गुजरात मे विजापुर, मेहसाणा, उंझा और पाटन सुरक्षित सीटें मानी जा जाती है। वही अगर हम वर्तमान परिदृश्य में भाजपा की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करें तो भाजपा इससमय गुजरात मे अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है। अभी हाल ही में जहाँ भाजपा ने हार्दिक पटेल को अपनी पार्टी में शामिल करके पटेल समाज को अपने खेमे में करने हेतु एक कदम चला है वही अब आनंदी बेन पटेल के नाम पर भाजपा उनकी बेटी को मैदान में उतारने को तैयार है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।