Home राष्ट्रीय गोपाल इटालिया हिरासत से बाहर आते ही भाजपा पर भड़के, पुलिस पर...

गोपाल इटालिया हिरासत से बाहर आते ही भाजपा पर भड़के, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

4
0

डेस्क। आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया से तीन घंटे पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है वहीं हिरासत से छूटने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरमैन रेखा शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने यह दावा किया कि जिस मामले में उन्हें नोटिस भेजा गया था, वह नोटिस अभी तक उन्हें मिला भी नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद वह आज आयोग के समाने पेश भी हुए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह चेयरमैन के रूम में गए तो वह उनके साथ भद्दे तरीके से पेश आईं और उन्हें धमकाया भी गया।
वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस भी थाने में मुझसे पूछताछ करने के बजाए कहने लगी कि इन सारी चीजों में क्यों पड़ रहे हो, आगे उन्होंने कहा कि ताकतवर लोगों से क्यों लड़ रहे हो। उन्होंने आगे कहा- मैं गोपाल हूं और ये कंस की औलाद हैं, मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं।
गोपाल इटालिया ने मीडिया को जानकारी दी कि जब वह महिला आयोग गए तो मेरे वकील को बाहर ही रोक लिया गया और बताया गया कि वह वकील को नहीं ले जा सकते। साथ ही उन्होंने बताया कि चेयरमैन के रूम में जैसे ही वह घुसे, तो चेयरमैन ने बहुत भद्दे तरीके कहा कि तुम्हारी क्या हैसियत है? और बोला,तुम बदतमीज हो लेकिन मैं शांत रहा। मुझे उन्होंने धमकाया भी और कहा कि झूठा केस दर्ज कर जेल में डाल देंगे। 
वहीं आप प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिस मामले में मुझे नोटिस दिया गया था वहां चेयरमैन ने उस पर मेरा कोई बयान भी नहीं दर्ज कराया। साथ ही कुछ देर बाद आयोग ने पुलिस को बुलाया लिया और पुलिस से कहा कि इसे ले जाकर थाने में रखो।
आगे उन्होंने बताया- मेरे वकील को पुलिस ने नहीं बताया कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है साथ ही वकील को गलत जानकारी देकर मुझे किसी और थाने ले जाया गया था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।