Home राष्ट्रीय रूस ने UN में जैसे ही अपना पक्ष रखा कई देशों ने...

रूस ने UN में जैसे ही अपना पक्ष रखा कई देशों ने किया वॉकआउट

3
0

डेस्क। यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस को दुनिया के कई देशों ने अलग-अलग तरीकों से सबक सिखाने की कोशिश की है। दुनिया रूस के इस कृत्य से नाराज है। यह नाराजगी तब खुलकर सामने आई जब संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने बोलना शरू किया तो कई देशों के राजदूत एवं रिप्रेजेंटेटिवस ने रूम से वॉक आउट किया।

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की मीटिंग में जैसे ही रूसी विदेश मंत्री सेरेजे लावरोव ने बैठक को संबोधित करना शुरू किया कई देशों के नेता उठकर चले गए। बता दें कि लावरोव का पहले से रिकॉर्ड वीडियो संदेश प्ले किया जाना था, जिसकी शुरुआत होते ही कई देशों के नेता वहां से उठकर निकल गए। यह रूस पर दबाव बनाने एवं अपनी नाराजगी जताने का एक प्रयास था।

यूक्रेन ने किया इस वॉकआउट का नेतृत्व-

इस वॉकआउट का नेतृत्व करने वाले यूक्रेन के राजदूत येवहेनिया फिलिपेंको ने कहा, ‘यूक्रेयूक्रेनियों के लिए आपके समर्थन के लिए हम बहुत धन्यवाद करते हैं। आपने उनकी आजादी के लिए यह समर्थन किया है।’
साथ ही फ्रांस के राजदूत जेरोमे बेनाफॉन्ट ने समर्थन देते हुए कहा कि किसी भी तरह का हमला होना मानवाधिकार का उल्लंघन है। इससे बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हो रही है और मानवाधिकारों का उल्लंघन भी होता है। 
आपको बता दें कि मंगलवार को रूसी विदेश मंत्री को इस बैठक में पहुँचना था लेकिन यूरोपीय देशों की ओर से बैन लगाए जाने का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी। ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।