img

Wrestlers Protest News: बिना ट्रायल पुनिया और विनेश फोगाट का हुआ एशियन गेम में चयन, मचा बवाल

Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग  पुनिया और विनेश फोगाट को बिना ट्रायल के एशियन गेम खेलने की एंट्री मिलने से पहलवानों का एक गुट नाराज है और एड-हॉक कमेटी पर पक्ष-पात करने का आरोप लगा रहा है। पहलवानों का कहना है वह बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने न प्रैक्टिस  की है न उनका ट्रायल हुआ। हम काफी वक्त से प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिस तरह से उनका चयन एशियन गेम में हुआ है वह अनुचित है। 

पहलवान विशाल कालीरमन  कहते हैं – हमारे साथ गलत हुआ है मैं भी अंडर 65kg खेलता हूँ। हम बीते कई सालों से इसके लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। बजरंग और विनेश बीते एक साल से प्रदर्शन करने में लगे हैं। हम इसमें अपना कोई लाभ-हानि नहीं देख रहे हैं। लेकिन उनका चयन भी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। उनका भी ट्रायल हो। क्योंकि अब अगर वह एशियन गेम खेलने  करेंगे तब किसी और को मौका मिलेगा। हम बहुत लम्बे समय से खेलने के लिए इन्तजार कर रहे हैं। अगर उनका ट्रायल नहीं होता है तो हम भी कोर्ट की तरफ रुख करेंगे। 

बता दें रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट बीते कई दिनों से बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उनपर महिला पहलवानो का यौन शोषण करने का आरोप है। मामले की सुनवाई कोर्ट में हो रही है। बीते दिन की सुनवाई में ब्रज भूषण शरण सिंह को दो दिन की अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया।