Home राष्ट्रीय ब्रिटिश सैनिक देश के लोगों को काबुल से निकालकर स्वदेश लाने के...

ब्रिटिश सैनिक देश के लोगों को काबुल से निकालकर स्वदेश लाने के लिये पहुँचे

4
0

लंदन. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटिश सैनिक देश के लोगों को काबुल (Kabul) से निकालकर स्वदेश लाने के लिये वहां पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने रविवार को मंत्रिमंडल की आपात समिति की बैठक की. इसके बाद जॉनसन ने कहा कि ब्रिटिश नागरिकों और बीते 20 साल में अफगानिस्तान (Afghanistan) में ब्रिटिश सैनिकों की मदद करने वाले अफगानियों को जल्द से जल्द बाहर निकालना प्राथमिकता है.

उन्होंने स्काई न्यूज से कहा, ”दिन-रात काम कर रहे राजदूत आवेदन प्रक्रिया में मदद के लिये हवाई अड्डे पर मौजूद हैं.” एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार रात को भी मीटिंग बुलाई थी. अब बताया जा रहा है कि बुधवार को एक दिन के लिए संसद की बैठक होगी, जहां अफगानिस्तान में पनपे संकट पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है उस पर चर्चा होगी.

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान में ब्रिटेन के राजदूत लॉरी बेयरेस्टो को सोमवार की सुबह तक अफगानिस्तान से बाहर निकाल लिया जाएगा. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद नाटो के अन्य सहयोगियों की तरह ब्रिटेन ने भी अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया. इसके बाद तालिबान अफगान सरकार पर हावी होता गया. 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।