Home राष्ट्रीय शरद पवार के घर पर हमले के मामले में 107 लोगों पर...

शरद पवार के घर पर हमले के मामले में 107 लोगों पर मुकदमा दर्ज

3
0

डेस्क। NCP के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष शरद पवार की सुरक्षा में चूक प्रकरण मामलें पर मुंबई पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) के कर्मचारियों ने पवार के घर पर असामयिक धावा बोल दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के आवास की ओर जूते-चप्पल भी फेंके।

 इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे और विपक्ष के भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख प्रकट किया। साथ ही ठाकरे ने पवार से फोन पर बात भी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वाशन भी दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को MSRTC के सैंकड़ों कर्मचारियों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को उन्हीं के घर के बाहर घेर लिया। खबरों के अनुसार इस दौरान कुछ लोगों ने सुप्रिया सुले के साथ बदतमीजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के घर की ओर चप्पल और जूते भी फेंके। 

घटना के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से फोन पर बात की। ठाकरे ने पवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिया। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।