Home राष्ट्रीय CBSE Board Exam 2023: आगामी परीक्षा से जुड़ा अबतक का सबसे बड़ा...

CBSE Board Exam 2023: आगामी परीक्षा से जुड़ा अबतक का सबसे बड़ा अपडेट

4
0

 

CBSE Board Exam 2023 Datesheet: सीबीएसई परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है।  जहां बच्चे एग्जाम की तैयारी में लगे हैं वहीं कुछ स्टूडेंट्स यह जानने में दिलचस्पी दिखा रहें हैं कि परीक्षाएं कब से शुरू होंगी।

वहीं ऐसे में डेटशीट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी (CBSE Exam 2023) जारी करेगा। 

साथ ही 2023 में होने वाली सीबीएसई परीक्षाएं नए सिलेबस के आधार पर होगी जो सीबीएसई द्वारा कब का ही जारी किया जा चुका है।

सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित होने का कयास लगाया जा रहा है। वहीं सीबीएसई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि डेटशीट को दिसंबर में जारी किया जाएगा। बाद में जिसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं इसके अलावा, परीक्षा 100% सिलेबस पर आधारित होगी जैसे कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में हुई थी। साथ ही इस साल 1 ही बार परीक्षाएं होगी आपको बता दें कि पिछले साल की तरह दो टर्म में एग्जाम नहीं करवाया जाएगा।

आपको याद होगा कि बीते साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में होने की वजह से एग्जाम भी लेट तक चला और रिजल्ट जारी होने में भी काफी समय लग गया हालांकि अब के हालातों को देखते हुए परीक्षाएं 1 बार ही होगी और रिजल्ट भी जल्दी ही जारी किया जाएगा।

सीबीएसई ने 12 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित किए थे और इस साल 12वीं में ओवरऑल 92.71 प्रतिशत बच्चे पास भी हुए और 10वीं का रिजल्ट भी काफी शानदार रहा जिसमें 94.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।