Home राष्ट्रीय कोरोना बना काल दिल का कर रहा है बुराहाल, जा सकती हैं...

कोरोना बना काल दिल का कर रहा है बुराहाल, जा सकती हैं आपकी भी जान हो जाए जरा सावधान

1
0

देश– देश मे कोविड का कहर कम हो गया है। इसको लेकर जो वैश्विक स्तर पर चिंताएं थी अब वह पहले की तरह नही रही है। लेकिन अभी हाल ही में यूके की एक यूनिवर्सिटी ने कोविड को लेकर एक शोध किया है। 
इस शोध में यह दावा किया गया है कि अब कोविड का कहर तो कम हो गया है। लेकिन इसके आने से विश्वभर में कई गम्भीर बीमारियां बढ़ गई है।
वैज्ञानिकों ने दावा किया है। जबसे कोविड आया है लोगो को ह्रदय सम्बंधित बीमारी बढ़ रही है। जिन लोगो को कोविड हुआ था उनमें कार्डियोवेस्कुलर का खतरा बढ़ गया है। 
इस शोध में 54 हजार लोगों को शामिल किया गया। जब शोध की रिपोर्ट तैयार हुई तो बताया गया जिन लोगो को कोविड हुआ और उन्हें अस्पताल में नही एडमिट किया गया। 
उन लोगो मे ह्रदय सम्बंधित रोग बढ़ गए हैं। उन्हें अब अस्पताल में एडमिट करने की आवश्यकता बढ़ रही है। ऐसे लोगो 2.7 गुना ज्यादा खतरनाक ब्लड क्लॉथ बनने की संभावना होती है। इस बीमारी से लोगो की मौत भी हो जाती है।
शोध में दावा किया गया है कि वैसे तो ब्लड क्लॉथ होने की अधिक संभावना कोविड होने के एक माह बाद तक होती है। 
लेकिन अब यह संक्रमण छुपा हुआ संक्रमण है। पता ही नही चलता की इस रोग से कब कौन ग्रसित हो जाए और किसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाए।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसे लोगों में 28 गुना ज्यादा वीनस थोमबोमबोलिस, 22 गुना ज्यादा हार्ट फेलियर का रिस्क और 18 गुना ज्यादा स्ट्रोक का रिस्क होता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।