Home राष्ट्रीय बोरिस की सरकार पर आया संकट , ब्रिटेन में लगी इस्तीफे की...

बोरिस की सरकार पर आया संकट , ब्रिटेन में लगी इस्तीफे की झड़ी

3
0

International:- ब्रिटेन में बॉरिस जॉनसन सरकार की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही है। क्योंकि यहां इस समय इस्तीफे की झड़ी लग गई है। बड़े पद के नेताओ ने बैक टू बैक अपने पद से इस्तीफे दिए हैं। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक , स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद अब लोग यह कयास लगा रहे हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन अपने पद से इस्तीफा देंगे। इस्तीफा देने के बाद वित्त मंत्री सुनक का कहना है की जॉनसन सरकार ने ब्रिटेन की जनता का विश्वास खो दिया है।

जानकारी के लिए बता दें जब से ब्रिटेन के वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा हुआ है। जॉन्सन की समस्याएं बढ़ती जा रही है और इनकी सरकार पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बोरिस जॉनसन अभी पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव से बचे थे कि अब इनके इस्तीफे की नौबत आ गई है। 
वित्त मंत्री सुनक ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि कई सांसदों और जनता ने जॉनसन की देश हित मे सरकार चलाने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा जनता सरकार से यह उम्मीद करती है कि वह देश हित मे काम करे और गम्भीरता से निर्णय ले। मुझे इस्तीफा देते हुए दुख है लेकिन यह जरूरी था। मैंने काफी सोच समझ कर यह निर्णय लिया है। वही इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि मुझे खेद हो रहा है लेकिन आपके नेतृत्व में स्थिति को बदलना मुश्किल हो रहा है। आपने मेरा विश्वास खो दिया है। जानकारी के लिए बता दें बोरिस सरकार के मंत्री क्रिस पिचर पर नशे की हालत में लोगो के साथ गलग बर्ताव करने के आरोप लगे थे और लोग बोरिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।