Home राष्ट्रीय विवादित ट्वीट के चलते भाजपा ने आईटी सेल इंचार्ज को किया पद...

विवादित ट्वीट के चलते भाजपा ने आईटी सेल इंचार्ज को किया पद मुक्त

2
0

Politics:- इस समय के सबसे बड़े और मजबूत दल भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा आईटी सेल के इंचार्ज अरुण यादव को उनके पद से मुक्त किया है। सूत्रों की माने तो अरुण यादव ने मुस्लिम और इस्लाम के विरोध में आपत्तिजनक ट्वीट किये थे जिसके बाद भाजपा ने यह कदम उठाया है। इन्हें इनके पद से हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड ने पद से हटाया। लेकिन अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है कि वह अब पार्टी के सदस्य रहेंगे या नहीं। 

जानकारी के लिए बता दे 2017 और 2022 ने यादव द्वारा किये गए कुछ ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से इस्लाम और मुस्लिम धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। लोग लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर इनकी गिरफ्तारी को लेकर हैश टैग ट्रेड कर रहा है। हालाकि अभी तक इनके खिलाफ कोई औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
अरुण यादव के पुराने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष श्री निवास बीबी ने उन्हें सावालो के घेरे में उतारते हुए कहा कि फ्रिंज एलिमेंट के अथाह समुद्र में से भाजपा ने अपने एक ओर एलिमेंट को पद मुक्त कर दिया है। लेकिन क्या इस दिखावे से हटके कभी इस पर कार्यवाही होगी। इन लोगो की गिरफ्तारी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दे अरुण यादव से पहले भाजपा नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्यवाही कर चुकी है इन लोगो ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद इनका भारत समेत विदेशों तक विरोध हुआ था और कई मुस्लिम समाज नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठाने लगे थे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।