Home राष्ट्रीय ‘कुल्हड़ पिज्जा’ कपल की रील ‘दुनिया बड़ी बहन $$$ द है’ पर...

‘कुल्हड़ पिज्जा’ कपल की रील ‘दुनिया बड़ी बहन $$$ द है’ पर मचा बवाल, निहंगो के निशाने पर आये kulhad pizza कपल

74
0
‘दुनिया बड़ी ‘बहन $$$ द’ है’ रील पर मचा बवाल, निहंगो के निशाने पर आये कुल्हड़ पिज्जा कपल
‘दुनिया बड़ी ‘बहन $$$ द’ है’ रील पर मचा बवाल, निहंगो के निशाने पर आये कुल्हड़ पिज्जा कपल

जालंधर। ‘कुल्हड़ पिज्जा’ के कपल फिर से विवादों के घेरे में हैं। ‘कुल्हड़ पिज्जा’ कपल ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की हैं। इस रील में गाने का बोल है, ‘ये दुनिया बड़ी बहन’.$$$.द है’। इसी को लेकर निहंगों ने आपत्ति जाहिर की है। जिस रील को लेकर निहंगों ने आपत्ति जताई है, उसमें कुल्हड़ पिज्जा युगल एक गाना गाते और नाचते हुए दिखाई दे रहा है। इस इंस्टाग्राम शेयर रील पर कुल्हड़ पिज्जा युगल एक म्यूजिक पर लिप्सिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें दुनिया के बारे में कुछ अश्लील शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, जिसे प्रशंसक पसंद नहीं कर रहे हैं।

इस बार रिमनदीप सिंह मंगू और उसके साथियों ने उन पर सिख समुदाय को बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। निहंग सिखों ने कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सिख समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

निहंगों न कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने धमकी दी है कि अगर दंपति ने इंस्टाग्राम रील को नहीं हटाया और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं माँगी तो वे कुल्हड़ पिज्जा रेस्तरां को जला देंगे। निहंग सिखों ने सहज और गुरप्रीत को नकली सिख बताया है।

Kulhad Pizza Couple ने इंस्‍टाग्राम पर डाली रील, कपल ने पूरी दुनिया को निकाली गाली

उधर कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने फेसबुक पर एक वीडियो बयान जारी करके इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम रील में जिस गाने पर वह और उनकी पत्नी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, वह उनका अपना नहीं है। उन्होंने बताया कि यह एक पेड प्रमोशन था ।

सहज अरोड़ा ने अपने वीडियो बयान में आरोप लगाया कि निहंग रमनदीप सिंह मंगू के सहयोगी ने उन्हें ब्लैकमेल किया था । सहज अरोड़ा ने  एक सीसीटीवी फुटेज भी शेयर की है। इसमें वह हंगामा करने वाले निहंग से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।