Home राष्ट्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की दो भाइयों की करोड़ों की संम्पत्ति, चलाते...

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की दो भाइयों की करोड़ों की संम्पत्ति, चलाते थे अवैध कम्पनी

4
0

Delhi| दो भाइयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने 5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्यवाही नियमों और कानूनों का उल्लंघन कर फर्जी कंपनी बनाकर हांगकांग से सम्पत्ति बनाने के जुर्म में दो भाई सुमित अग्रवाल व सचिन अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों के पास से दो करोड़ की नगदी बरामद की है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, मुंबई में रहने वाले सुमित अग्रवाल व दिल्ली में रहने वाले इनके भाई सचिन अग्रवाल के खिलाफ फेमा के तहत कार्यवाही की गई थीं। इनपर यह आरोप लगा था कि इन्होंने फर्जी कम्पनी दिखाकर हांगकांग में एक्सपोर्ट इंपोर्ट सम्पत्ति बनाई है। आरोप यह भी है कि यह इस कम्पनी के माध्यम से तकरीबन 20 करोड़ रुपये हांगकांग ले गए हैं। 
बता दें इस मामले के सन्दर्भ में पर्वतन निदेशालय ने दोनों भाइयों के ठिकाने पर नवंबर 2021 को छापेमारी की थी। यह छापेमारी मुख्यतः मुंबई राजस्थान दिल्ली चेन्नई और केरल में हुई थी। अब इस मामले में यह खुलासा हुआ है कि यह दोनो हांगकांग में बेईमानी से कम्पनी चला रहे थे। इन्होंने फेमा के नियमों का उल्लंघन किया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।