[ad_1]
शादी बारात की सबसे ख़ास बात है एन्जॉयमेंट और लजीज भोजन। लेकिन इन सबके बीच अक्सर हम लोग देखते हैं कि कुछ लोग आपस में डांस के लिए भिड़ जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के विषय में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। क्योंकि आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में रविवार (20 नवंबर) देर रात एक ऐसा मामला आया जिसमें गुलाब जामुन यानी रसगुल्ला को लेकर विवाद हो गया और विवाद में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गये।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा के मुताबिक शमसाबाद कस्बा के नयाबांस रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास एक शादी समारोह की दावत चल रही थी। दावत में दो गुट आपस में रसगुल्ला खाने को लेकर भिड़ गए। भिड़त हाथापाई में तब्दील हो गई और ममला थाने तक आ गया। जो लोग घायल हुए हैं उनको थाने में एडमिट करवाया गया है। शादी वृजभूषण कुशवाह के घर में थी। मेहमान गौरीशंकर शर्मा पक्ष की ओर से दावत देने वाले पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जाँच जारी है।
क्या हुआ था मामला:
मिली जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में रसगुल्लों को कमी थी। इसी को लेकर कुछ लोग आपस में संवाद कर रहे थे। कि अचानक से रसगुल्ला विवाद खड़ा हो गया और दो लोगों के मध्य हाथापाई आरम्भ हो गई। बता दें भगवान देवी, योगेश, मनोज, कैलाश, धर्मेंद्र और पवन घायल हो गए हैं सभी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
[ad_2]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।