Home राष्ट्रीय बच्चों के लिए कब्रिस्तान तो नागरिकों के लिए नरक बनी यह जगह

बच्चों के लिए कब्रिस्तान तो नागरिकों के लिए नरक बनी यह जगह

3
0

इजराइल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजा में मौत का ढेर लग गया है। हर तरफ दहशत का माहौल है। संयुक्त राष्ट्र ने आशंका जताई है गाजा में डिहाइड्रेशन से अधिक बच्चों की मौत हो सकती है। युद्ध आम नागरिकों के लिए काल और गाजा पट्टी बच्चों के लिए कब्रिस्तान बन गया है। अब तक हजारों लोग बेवजह के युद्ध में मौत की घात उतर गए। शांति स्थापित करने के लिए कोई भी आगे आने को तैयारी नहीं है। 

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक़ इजरायल के हमलों में गाजा के अब तक 8,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मृतक की लिस्ट में ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा- गाजा की स्थिति भयानक है। हर तरफ तबाही का मंजर है। लोग जीवित होते हुए भी स्वयं को मृतक समझ रहे हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में अभी तक 3,450 से अधिक बच्चे मारे गए हैं। संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बच्चों के लिए गाजा कब्रिस्तान और नागरिकों के लिए जहनुम बन गया है। 

उन्होंने आगे कहा- गाजा का वातावरण अशुद्ध हो गया है। युद्ध ने गाजा की स्थिति दुर्लभ कर दी है। दस लाख से अधिक बच्चें अभी गाजा में हैं। अनुमान है बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है और गाजा बच्चों के लिए मौत का घर बन जाएगा। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।