Home राष्ट्रीय भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर क्रैश में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण...

भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर क्रैश में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

4
0

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर क्रैश में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से ये जानकारी दी है। 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु में हुए हैलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने के कारण वो चल बसे।” IAF ने लिखा, “हम इसकी सूचना देते हुए काफी व्यथित हैं कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु में हुए हैलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने के कारण वो चल बसे। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।”

बताते चलें कि इस हैलीकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। रावत दंपति का उनकी दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार किया और उसके बाद उनकी अस्थियों को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित किया गया। इसी तरह अन्य जवानों के पैतृक गाँवों में भी उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग जुटे। पूरे देश में इस हैलीकॉप्टर क्रैश के कारण माहौल गमगीन था। लोग वरुण सिंह के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।