Home राष्ट्रीय बाइक और कार चालकों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अहम...

बाइक और कार चालकों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अहम घोषणा-

3
0

डेस्क। भारत के केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार मोटरसाइकिल, स्कूटर या अन्य किसी भी तरह के वाहन चालकों के लिए बेहद ही अहम जानकारी साझा की है। देश मे हो रहे एक्सीडेंट्स को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की है।

उन्होनें हाल में बताया कि भारत में हर साल 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। रोड पर हो रहीं इन दु​र्घटनाओं में लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत होती है और 3 लाख गंभीर रूप से घायल होते हैं। साथ ही नितिन गडकरी ने बताया कि ये और भी दुर्भाग्यपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें 70 फीसदी मौतें 18 से 45 वर्ष की उम्र में होती हैं। अब सड़क पर आपकी सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:MG ने लॉन्च की अपनी नई कार, 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा

उन्होंने आगे कहा कि, यातायात प्रबंधन प्रणाली के साथ एआई-आधारित टेक्नोलॉजी की जरूरत है ताकि गलतियों की संभावना कम की जा सके।  गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा दुनियाभर में बड़ी चिंता का विषय है और भारत जैसे विकासशील देशों के लिए यह एक चुनौतियों भरा साबित हो रहा है, इन सड़क हादसों की फॉरेंसिक जांच के लिए एआई-आधारित ड्रोन एवं रोबोट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 1 लाख की bike यहां मिलेगी केवल 30 हजार रूपये में, शानदार ऑफर

गडकरी के मुताबिक, ऐसी स्थिति में एआई आधारित उपकरणों की मदद से यातायात के हालात की सटीक ढंग से जांच की जा सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत भारतीय राजमार्गों पर इसे लागू किया जा चुका है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सेंसर एवं एचडी कैमरों की मदद से एकीकृत आंकड़े संकलित किए जाते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।