Home राष्ट्रीय हनुमान चालीसा विवाद में गृह मंत्रालय ने राज्य से तलब की रिपोर्ट

हनुमान चालीसा विवाद में गृह मंत्रालय ने राज्य से तलब की रिपोर्ट

3
0

डेस्क। मुम्बई के हनुमान चालीसा विवाद में, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है क्योंकि अमरावती की सांसद ने आरोप लगाया था कि एक पुलिस स्टेशन में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। अमरावती के सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखकर इस बात की जानकारी दी।  

उनके अनुसार पति विधायक नवनीत राणा के साथ मुंबई में कथित तौर पर जनता को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  एमपी-एमएलए दंपति ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’, हिंदू भगवान की स्तुति में एक भजन का जाप करने की चेतावनी दी थी।  दंपति पर देशद्रोह का भी मामला दर्ज किया गया है। 

अमरावती की सांसद ने सोमवार को अपने पत्र में कहा कि शनिवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया।  अधिकारियों के अनुसार, लोकसभा की विशेषाधिकार और आचार समिति ने गृह मंत्रालय से इस मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने को कहा है।

बता दें एमपी-एमएलए जोड़े की चेतावनी पर विवाद तब शुरू हो गया जब भारत की वित्तीय राजधानी में शनिवार को भारी राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला।  मुख्यमंत्री के आवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती और दंपति के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का भारी विरोध। दंपति को शाम तक गिरफ्तार कर लिया गया। 

बता दें कि अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था : “यदि आप मेरे घर पर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करना चाहते हैं, तो आएं लेकिन एक उचित विधि के साथ संपर्क करें। लेकिन यदि आप ‘दादागिरी’ (बदमाशी) से जाना चाहते हैं, तो बालासाहेब (शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उनके पिता) ने  हमें सिखाया कि उस ‘दादागिरी’ को कैसे तोड़ा जाता है।”

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।