Home राष्ट्रीय देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 41,526 लोग ठीक, इलाज करा...

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 41,526 लोग ठीक, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 915 की कमी

3
0

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो रही है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। देश में आज कोरोना के 41 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 895 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। शनिवार को कोरोना से होने वाली मौतों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। देश में शनिवार को 24 घंटे में 42,766 नए मरीज मिले थे और 1206 की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 41,526 लोग ठीक हुए। शनिवार को एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 915 की कमी आई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।