Home राष्ट्रीय भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, सोशल मीडिया...

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पत्र

3
0

Sports news नई दिल्ली । भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर इमोशनल लेटर के साथ यह ऐलान किया। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि इतने सालों तक आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मैं अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हूं।
इसी के साथ उन्होंने पत्र में लिखा, “इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि यह भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद करेगा।” “
मिताली ने अपनी चिट्ठी में प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने के साथ ही BCCI और सचिव जय शाह का भी शुक्रिया अदा किया है।
राइट हैंड से खेलने वाली बल्लेबाज मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। भारत के लिए 232 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं। उन्होंने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेले गए ICC महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तान थीं। भारत ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं किया था।
उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2017 ICC महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। जहां उन्हें इंग्लैंड के हाथों बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। मिताली की कप्तानी में भारत 2005 के महिला विश्व कप के फाइनल में भी पहुंच गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती थी। मिताली महिला T20 चैलेंज में वेलोसिटी टीम की कप्तान भी थीं।
39 साल की मिताली ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 699 टेस्ट रन, 7805 वनडे रन और 2364 टी20 रन शामिल हैं। उनकी गिनती दुनिया की महानतम महिला क्रिकेटरों में होती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।