Home राष्ट्रीय Kedarnath Helicopter Crash : दुर्घटना से ठीक पहले ये थे पायलट के...

Kedarnath Helicopter Crash : दुर्घटना से ठीक पहले ये थे पायलट के शब्द

3
0

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) होने से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हॉलीकॉप्टर हादसे में एक पायलट समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई है वहीं अब बड़ा सवाल यह उठता है कि हेलीकॉप्टर कैश होने के पीछे का क्या कारण रहा होगा।  
वहीं ये तो जांच का विषय है कि हादसे से पहले हेलीकॉप्टर के पायलट (Helicopter pilot) एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) के बीच आखिर क्या बातचीत हुई होगी? 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेलीकॉप्टर में मौजूद ब्लैक बॉक्स खुलने के बाद कई राज का खुलासा होगा।
केदारनाथ से हेलीकॉप्टर फाटा की ओर से जा रहा है कि इसी बीच में अचानक से मौसम खराब हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर के पायलट ने एयर कंट्रोल रूम में मौसम खराब होने की सूचना भी दी है। वहीं इस दौरान पायलट ने कहा कि अब उन्हें वापस लौटना पड़ेगा, लेकिन थोड़ी देर में ही हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ गई। साथ ही बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां कभी भी मौसम खराब हो जाता है वहीं प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि मौसम खराब होने की वजह से ये हादसा हुआ है।
बता दें ब्लैक बॉक्स सभी विमानों में लगाया जाता है, चाहें वो पैसेंजर प्लेन हो या कार्गो या फाइटर प्लेन। ब्लैक बॉक्स से प्लेन के हादसों के कारणों का पता लगाया जाता है, ब्लैक बॉक्स में उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी गतिविधियों जैसे विमान की दिशा, ईंधन, गति, ऊंचाई, हलचल, केबिन का तापमान जैसे 88 तरह के आंकड़ों के बारे में रिकार्डेड जानकारी एकत्रित होती है। 

हेलीकॉप्टर में सवार थे ये लोगों 

पायलट अनिल सिंह
पूर्वा रामानुज
कृति
उर्वी
सुजाता
प्रेम कुमार
काला

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।