Home राष्ट्रीय जानें भारतीय रेलवे प्रणाली के जोन एवं मंडल की संख्या

जानें भारतीय रेलवे प्रणाली के जोन एवं मंडल की संख्या

20
0

क्रमांक           

रेलवे  जोन

    मुख्यालय

रेलवे डिवीजन

1.

मध्य रेलवे

मुंबई सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी टर्मी)

मुंबई, भुसावल, पुणे, सोलापुर, नागपुर CR

2.

दक्षिण रेलवे

चेन्नई सेंट्रल

चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, पलक्कड़, सलेम, तिरुवनंतपुरम

3.

उत्तर रेलवे

नई दिल्ली

दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ एनआर, मुरादाबाद

4.

पश्चिम रेलवे

चर्च गेट, मुंबई

मुंबई WR, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, वडोदरा

5.

पूर्व रेलवे

कोलकाता

हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा

6.

दक्षिण पूर्व रेलवे

गार्डन रीच, कोलकाता

आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची

7.

कोलकाता मेट्रो रेलवे

कोलकाता

लागू नहीं

8.

दक्षिण-मध्य रेलवे

सिकंदराबाद

सिकंदराबाद, हैदराबाद, नांदेड़

9.

पूर्वोत्तर सीमा रेल

मालीगांव (गुवाहाटी)

अलीपुरद्वार, कटिहार, रंगिया, लुमडिंग, तिनसुकिया

10.

उत्तर-पूर्वी रेलवे

गोरखपुर

इज्जतनगर, लखनऊ एनईआर, वाराणसी

11.

पूर्व-मध्य रेलवे

हाजीपुर

दानापुर, धनबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, समस्तीपुर, सोनपुर

12.

उत्तर-पश्चिम रेलवे

जयपुर

जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर

13.

ईस्ट-कोस्ट रेलवे

भुवनेश्वर

खुर्दा रोड, संबलपुर, रायगड़ा

14.

उत्तर-मध्य रेलवे

प्रयागराज (इलाहाबाद)

प्रयागराज, आगरा, झांसी

15.

दक्षिण-पश्चिम रेलवे

हुबली

हुबली, बेंगलुरु, मैसूर

16.

पश्चिम-मध्य रेलवे

जबलपुर

जबलपुर, भोपाल, कोटा

17.

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे

बिलासपुर

बिलासपुर, रायपुर, नागपुर एसईसी

18.

दक्षिण तट रेलवे

विशाखापत्तनम

वाल्टेयर, विजयवाड़ा, गुंटूर, गुंटकल

19.

कोंकण रेलवे

नवी मुंबई

कारवार, रत्नागिरी

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।