Home राष्ट्रीय जाने क्यों अमेरिका ने लगाई ईरान पर पाबंदी

जाने क्यों अमेरिका ने लगाई ईरान पर पाबंदी

4
0

विदेश– ईरान में जारी हिजाब विवाद अब सिर्फ ईरान का आंतरिक मुद्दा नही बचा है। क्योंकि इस विरोध प्रदर्शन का अंतराष्ट्रीय स्तर पर खूब समर्थन किया जा रहा है। अलग अलग देश की महिलाएं ईरान में जारी एंटी हिजाब मूवमेंट का समर्थन कर रही है
वही अब अमेरिका ने ईरान पर एक बार पुनः प्रतिबंध लगा दिए हैं।अमेरिका के ट्रेजरी ऑफिस ने ईरान में इंटरनेट सेवा बंद करने, लोगों की आवाज को दबाने और प्रदर्शनकारियों और नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा की वजह से ईरान के उच्चाधिकारियों पर ये पाबंदियां लगाई गई हैं।
इससे पहले भी अमेरिका ने ईरान पर इसी मामले मे पाबंदियां लगाई थी. इस दौरान अमेरिका ने वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने प्रतबंदों के लिए ईरानी खुफिया और सुरक्षा मंत्रालय के साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी नामजद किया था. जिसके बाद वह अमेरिका में संपत्ति और बैंक खातों के इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।