Home राष्ट्रीय जाने प्रधानमंत्री पद पाने के बाद क्या बोले भारतीय मूल के सुनक

जाने प्रधानमंत्री पद पाने के बाद क्या बोले भारतीय मूल के सुनक

3
0

विदेश– ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन हो गया है। लिज ट्र्स के इस्तीफे के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पास है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई भारतीय ब्रिटेन का नेतृत्व करेगा। क्योंकि उन्हें अब निर्विरोध सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चून लिया गया है।
सुनक को ब्रिटेन में जमकर समर्थन प्राप्त हुआ है। कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से तकरीबन आधे से अधिक सांसदों ने सुनक को अपना समर्थन दिया है।वही जब सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया तो वह बोले यह मेरे लिए गर्व की बात है।
मैं पार्टी से मिले इस प्यार के लिये उनका सम्मान करता हूँ और भावुक भी हूँ। मैं जनता के हित के लिये काम करूंगा और ईमानदारी से देश हित के लिए लगा रहूंगा। उन्होंने आगे कहा, मेरा पहला उद्देश्य देश मे स्थिरता लाना और एकता स्थापित करना है। हालाकि मेरे सामने काफी चुनौती है। 
लेकिन मैं इन चुनौतियों से घबरा कर पीछे नही हटूंगा। मैं इनका सामना ईमानदारी और निष्ठा के साथ करूंगा। वही मैं आज अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूँ। क्योंकि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूँ उसने मेरा समर्थन किया और अब मैं सक्षम हूँ कि मैं उसे और जनता को कुछ दे सकूं। उनके लिए कुछ कर सकूं क्योंकि इन्होंने मुझे इस काबिल बनाया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।