Home राष्ट्रीय 2750 एलकेआर पहुंची रसोई गैस तो 3 हजार के ऊपर की हुई...

2750 एलकेआर पहुंची रसोई गैस तो 3 हजार के ऊपर की हुई हल्दी

4
0

विदेश| श्री लंका इस समय ऐसे आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसका कल्पना करना बेहद मुश्किल है। 70 साल से यदि हम तुलना करें तो इस तरह की स्थिति किसी देश ने नहीं देखी होगी जिस स्थिति में आज श्री लंका है। वही यदि हम महंगाई की बात करें तो पिछले एक माह में यहां खाद्य सामग्री में 30 फीसदी का उछाल आया है। 

वही श्री लंकाई करेंसी एलकेआर वैल्यू डालर की आधी हो गई है जिसमे आम नागरिक पर एक और गाज गिराई है। श्री लंका में इस समय पीने के पानी से लेकर हर चीज का रोना है लोग ताहिमाम कर रहे हैं और श्री लगातार राजपक्षे भाइयों का विरोध कर रहे हैं।
वही इस समय श्री लंका में पेट्रोल डीजल समेत एलपीजी गैस के दामो ने ऐसा उछाल आया है जिसके दाम किसी के भी होश उड़ा देंगे। श्री लंका में इस समय एलकेआर 2750/ 12.5 है जो कि 2021 में 1493/ 12.5 में था। इस समय इनके दामो में 84 फीसदी का बदलाव हुआ है। वही अगर हम हल्दी की बात करे तो एलकेआर 3583 .33 किलोग्राम जो की 2019 में एलकेआर 659.9 में थी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।