Home राष्ट्रीय Mallikarjun Kharge vs Shashi Tharoor: नतीजे आने से पहले चुनावी प्रक्रिया में...

Mallikarjun Kharge vs Shashi Tharoor: नतीजे आने से पहले चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप

3
0

 

Mallikarjun Kharge vs Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग के बाद मतों की गिनती चल रही है। बता दें  मतगणना बुधवार (19 अक्टूबर) सुबह 10 बजे दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हुई, वहीं चुनाव के परिणाम बुधवार को ही शाम 4 बजे घोषित होंगे।
इसी कड़ी में शशि थरूर के खेमे ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए हैं। सलमान सोज ने मधुसूदन मिस्त्री को एक चिट्ठी भी लिखी है।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने यह भीं कहा है, “हम मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में हैं, साथ ही उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों के बारे में सूचित भी किया है वहीं अभी हम इसकी बारीकियों में नहीं जा सकते।”
इसके साथ ही दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खड़गे के काउंटिंग जेंट गौरव गोगोई ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक पल रहा है। हमें गर्व है कि हमने इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया है। आगे उन्होंने कहा कि हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार जताते हैं साथ ही जिन्होंने मुश्किल समय में पार्टी की कमान भी संभाली है। वहीं आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी।”

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।