Home राष्ट्रीय अब वक्त आ गया है जब हिन्दी को देश की एकता का...

अब वक्त आ गया है जब हिन्दी को देश की एकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाए:- अमित शाह

1
0

दिल्ली| राजभाषा हिंदी को लेकर अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजभाषा समिति की 37 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय किया है कि सरकार चलाने का माध्यम राजभाषा है जो हिंदी के महत्व को आगे बढ़ाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी को बढ़ावा देने के सन्दर्भ में आगे कहा, अब मंत्रीमंडल का 70 फीसदी एजेंडा राजभाषा यानी हिंदी में तैयार किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा अब वह वक़्त आ गया है जब राजभाषा के महत्व को समझा जाए और राजभाषा हिन्दी को देश की एकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाए। क्योंकि हिंदी की स्वीकृति स्थानीय भाषा के रूप में नहीं अपितु अंग्रेजी के विकल्प के रूप में होनी चाहिए। क्योंकि जब तक अन्य भाषाओं से शब्द लेकिन हिंदी को सर्वग्राही नहीं बनाया जाएगा। तब तक हिंदी का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो पाएगा।
अमित शाह ने कहा, अन्य भाषा वाले नागरिक जब आपस मे बातचीत करें तो वह अपनी मूल भाषा मे करें। वही उन्होंने तीन अमुख बिंदुओं का जिक्र किया और प्रथम बिंदु में कहा कि प्रथम से लेकर 11 वें खण्ड की सिफारिशों को लागू करने के लिए जुलाई में बैठक होनी चाहिए। वही दूसरे बिंदु में उन्होंने कहा कि नौंवी क्लास तक के बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान देना चाहिए। वही तृतीय बिंदु में हिंदी शब्दकोश की समीक्षा कर उसे पुनः प्रकाशित करना चाहिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।