Home राष्ट्रीय नुपूर के बयान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को डाला संकट में

नुपूर के बयान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को डाला संकट में

3
0

विदेश:- भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा इस समय आलोचनाओ से घिरी हुई है। भारत समेत खड़ी देशो में उनको लेकर विवाद जारी है और लोग उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार माग कर रहे हैं। वही अब खबर है कि नुपूर शर्मा के बयान को लेकर बांग्लादेश में विरोध जारी है। कल जुमे की नमाज के बाद बांग्लादेश में कई जगहों पर नुपुर शर्मा को लेकर व विरोध प्रदर्शन हुआ और सैकड़ों लोगों ने हाँथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और इनकीं गिरफ्तारी की मांग उठाई। 

इस प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख के सामने बड़ी चुनैती सामने आई क्योंकि बांग्लादेश मुस्लिम बाहुल्य देश है लेकिन यहां हिन्दू जनसंख्या भी निवास करती है। वही बांग्लादेश में हो रहे इस प्रदर्शन के बाद हसीना शेख के लिए बड़ी समस्या यह है कि उन्हें इसके चलते अब भारत का दौरा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि मुस्लिम समाज लागातार भारत के बहिष्कार की मांग उठा रहा है वही वर्ष 2023 में बांग्लादेश में चुनाव होने को है अब अगर ऐसे में हसीना शेख भारत का दौरा करती है तो इससे हसीना का वोट बैंक प्रभावित हो सकता है। 
बांग्लादेश में मुस्लिम समाज शेख हसीना पर लगातार भारत के ख़िलाफ़ सख्त रुख अपनाने को दवाब बना रहा है। वही बांग्लादेश के लोग कह रहे हैं कि भारत मे पैगम्बर मोहम्मद का अपमान हुआ है भारत को नुपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और भारत अगर ऐसा नहीं करता है तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख को इस मामले कुछ कड़ा कदम उठाना चाहिए। बता दें कई मुस्लिम देश लगातार नुपुर शर्मा का विरोध कर रहे हैं वही अगर हम भारत की बात करें तो बीते जुमे की नमाज के बाद यहां मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कई इलाकों में इसके चलते हिंसा भी भड़क उठी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।