Home राष्ट्रीय OMG : जिंदा सास को बहू ने घर में जलाया, भयानक चीखें...

OMG : जिंदा सास को बहू ने घर में जलाया, भयानक चीखें सुनकर पड़ोसियों के उड़ गये होश !

3
0

MP Big Crime: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में घर का झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक बहू ने सास को आग लगा दी. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया. घटना जिले के नोहटा थाना इलाके के पटी नंदलाल गांव में घटी. 1 मार्च को जब बहू ने सास को आग लगाई तो उसकी चीखें सुन घरवालों और पड़ोसियों को होश उड़ गए. सभी ने मिलकर महिला को जैसे-तैसे आग की लपटों से बचा लिया. पीड़िता 70% से ज्यादा जल चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां घर के झगड़े में एक बहू ने सास को जिंदा जला दिया. महिला की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयानों के आधार पर जांच की जाएगी. घटना 1 मार्च की रात 11:30 बजे की है.

दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के पटी नंदलाल गांव में बहू ने सास को आग लगा दी. पीड़िता अशोकरानी पति रमेश रैकवार (48) को 70% से ज्यादा जली हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले पर अशोकरानी ने अपनी बहू लीला पति भरत पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने बताया कि 1 मार्च की 11-12 बजे जब वह अपने कमरे पर सो रही थी,  तब उसकी बहु लीला ने उस पर केरोसिन डाला और आग लगा दी.

पीड़िता ने बताया कि आग लगने के बाद जव वह चीखने लगी तो उसकी भयानक चीख सुनकर घर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाकर महिला को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अशोकरानी ने बताया- मेरे बेटे भरत की करीब 2 साल पहले पन्ना जिले की लीला से शादी हुई थी. लेकिन, वह शुरू से ही ससुराल आने में आनाकानी करती रही. उसने पति के साथ भी ठीक बर्ताव नहीं किया. उसका बच्चा भी मायके में ही हुआ. इसके बावजूद हमने उससे कुछ नही कहा.

महिला ने बताया कि करीब एक महीने पहले ही समझा-बुझाकर ससुराल लाया गया था. लेकिन, यहां आने के बाद भी वह अपने मायके को जाने को लेकर झगड़ती रहती थी. 1 मार्च की रात भी उसने इसी बात को लेकर झगड़ा किया. इस बात पर ससुराल वाले उसे दूसरे दिन मायके भेजने पर राजी हो गए थे. लेकिन, उसने रात को ही सास को आग लगा दी. नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान के मुताबिक, बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।