Home राष्ट्रीय ओवैसी बोले , फ़िल्म बनने के बाद मोदी को क्यों याद आया...

ओवैसी बोले , फ़िल्म बनने के बाद मोदी को क्यों याद आया कश्मीरी पंडितों का नरसंहार

4
0

देश| हालिया में रिलीज हुई पॉपुलर फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय हर ओर से सुर्खियों में है लोग लगातार इसके समर्थन में खड़े हैं। इसकी कहानी को देखकर हर किसी की आंखे छलक रही है। राजनेता इस फ़िल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कई राज्यों में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने इस फ़िल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा, मुझे नही समझ आ रहा फ़िल्म देखकर लोग मुस्लिमों के खिलाफ वीडियो क्यों बना रहे हैं। क्यों लोग मुस्लिमों से इतनी नफरत कर रहे हैं। अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं जिसमे लोग सिनेमा हॉल में खड़े होकर मुस्लिम के खिलाफ जहर उगलते दिखाई दे रहे हैं। 
उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानी का जिक्र किया और कहा मैं मानता हूं कश्मीर में एक भयाभय घटना हुई। कश्मीरी पंडितों को मारा गया। मेरे पास आंकड़ा है। कश्मीर में 209 पंडितों की मौत हुई लेकिन 1500 हिंदू मारे गए, जो कश्मीरी पंडित नहीं थे, जो डोगरा इलाके के थे, उनके लिए कौन आंसू बहाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष भरे स्वर में वार किया और कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कि पिछले सात साल से देश की बागडोर संभाले हुए हैं। उन्हें कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानी तब याद आई जब फ़िल्म बनी। 
एनडीटीवी में हुए एक इंटरव्यू के मुताबिक ओवैसी बोले मैंने लोकसभा खड़े होकर दलील लगाई और जांच आयोग एक्ट के तहत स्वतंत्र जांच के गठन की मांग की। इसके गठन से यह स्पष्ट हो जाता कि सत्य क्या है। कितने पंडितों का पलायन हुआ है और क्यों।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।