Home राष्ट्रीय अस्पताल में भर्ती पत्रकार के साथ पुलिस ने किया अमानवीय व्यवहार, पैर...

अस्पताल में भर्ती पत्रकार के साथ पुलिस ने किया अमानवीय व्यवहार, पैर में लगाई है हथकड़ी

3
0

देश| आजकल पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ अमानवीय घटनाओं की खबरें खूब सुनने में आ रही है। अब खबर ओडिशा के बालासोर से है जहां पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार करने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पत्रकार के पैर में हथकड़ी लगा दी जो चर्चा का विषय बना हुआ है। 

बता दें कनक न्यूज के 50 वार्षिक रिपोर्टर लोकनाथ दलेई स्थानीय पुलिस निरीक्षक द्रौपदी दास के खिलाफ ब्राउन शुगर की तस्करी की रिपोर्ट बनाई थी। इस रिपोर्ट में उन्होंने तस्करी मामले में द्रौपदी दास को तस्करी रोकने में विफल होने की बात कही थी। 
दलेई ने बताया कि एक होमगार्ड ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी थी जिसके बाद उन्होंने उसका हेलमेट छीन लिया और कहा कि जब वह उन्हें हर्जाना देगा तब वह हेलमेट लौटाएंगे। लेकिन बुधवार दोपहर पुलिस ने उन्हें यह कहकर हिरासत में ले लिया कि होमगार्ड ने उनके खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई है। दलेई ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया गया वह बेहोश हो गए तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जब उन्हें होश आया तो उन्होंने देखा उनके पैर जंजीर से जकड़े है। 
दलेई ने कहा है वह इस मामले में पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार के पास तहरीर दर्ज करवाएंगे। वही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके साथ पुलिस ने मारपीट भी की है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।