Home राष्ट्रीय 50 रुपये उछाल सिलेंडर का दाम, प्रियंका और सपा ने मोदी को...

50 रुपये उछाल सिलेंडर का दाम, प्रियंका और सपा ने मोदी को बताया जिम्मेदार , लोगो ने उल्टा लगाई लताड़

3
0

National:- महंगाई और बेरोजगारी आम आदमी की कमर तोड़े हुए हैं। हर कोई महंगाई से परेशान हैं रोज मर्रा की चीजो के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी को अपनी रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। वही आज रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ जिसने आम आदमी को हिला कर रख दिया। सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद विपक्ष भाजपा सरकार पर टूट पड़ा ओर उसे खरी खोटी सुनाने लगा। 

समाजवादी पार्टी की ओर से हुए ट्वीट में कहा गया कि भाजपा का एक ही उद्देश्य है न कमाने देंगे, न खाने देंगे। सपा के ट्वीट के मुताबिक भाजपा सरकार का एक ही नारा है! कमाने नहीं देंगे, खाने नहीं देंगे, जीने नहीं देंगे। 
पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता को सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर दिया महंगाई का गिफ़्ट। 50 रु. बढ़ाए रसोई गैस सिलेंडर के दाम। जनता को महंगाई की आग में और कितना जलाएगी सरकार? 

 

वही कांग्रेस की महिला लीडर प्रियंका गांधी ने सिलेंडर के दाम में हुए इजाफा को लेकर कहा कि भाजपा व उसके पूंजीपति मित्रों के जनता से लूट-लूट कर खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और कार्यकारिणी बैठक में “गरीब कल्याण” बोलकर पिछले 2-3 दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 5% गब्बर सिंह टैक्स (GST) लगा दिया 
आज रसोई गैस पर 50 रु और बढ़ा कर गरीब-मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी।

 

देखे महंगाई के ट्वीट पर क्या बोले यूजर्स:-

जाने प्रियंका के ट्वीट पर यूजर्स का बयान:-

प्रियंका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक यूजर कहता है कि मोदी की जितनी आलोचना करना है कर लो लेकिन कांग्रेस पार्टी और भविष्य में दोबारा सत्ता पर आने वाली नहीं। वही दूसरा यूजर कहता है कि आज कांग्रेस सिमटकर देश में केवल दो राज्यों में सत्ता में रह गई है। लेकिन अहंकार देखिए एक न्यूज़ एंकर जिसने गलत खबर चलाने पर माफी भी मांग ली है उसके पास छत्तीसगढ़ पुलिस भेजकर जबरदस्ती गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं। यही सत्ता का अहंकार #कांग्रेस_मुक्त_भारत का कारण बनेगा। एक अन्य यूजर कहता है कि तो आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को इस बढ़े हुए कर से निजात दिलाते हुए राहत दीजिए किसने रोका है? किसी भी अच्छे काम की शुरुवात घर से की जाती है , सुना ही होगा।

जाने समाजवादी के ट्वीट पर यूजर्स का बयान:-

सपा के ट्वीट पर यूजर कहता है कि शोषणकारी भाजपा ने उज्वला योजना के नाम पर गरीबों को सिलेंडर तो दे दिया! लेकिन अब सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि गरीब आदमी उसे भरवा ही नहीं पा रहे हैं! भाजपा को उज्वला का नाम बदल देना चाहिए! उन्हें इस योजना का नाम उज्ज्वला नहीं बल्कि बुझना योजना कर देना चाहिए! वही दूसरा यूजर कहता है कि तुम सपाइयों को हर चीज पर ज्ञान देने की आदत बहुत ही खराब है , तुम्हारी सरकार में महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नही, लेकिन जबसे योगी सरकार आई है तबसे महिलाओं के सारी व्यवस्थाएं हो रही है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।