Home राष्ट्रीय पेंट व्यापारियों की पार्टी में देह व्यापार, अश्लील डांस, पुलिस ने मारा...

पेंट व्यापारियों की पार्टी में देह व्यापार, अश्लील डांस, पुलिस ने मारा छापा

6
0

ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी की तरफ से पेंट दुकानदारों के लिए आयोजित नववर्ष पार्टी में अर्धनग्न हालत में अश्लील डांस किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब, 1.30 लाख रुपये, म्यूजिक सिस्टम और आठ वाहन आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों स्थानों से 31 पुरुष व पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि लड़कियों को सिग्मा-1 सेक्टर के पर्ल नेस्ट ओयो होटल से लाया गया है। वहां पर एक बड़े आयोजन के लिए अन्य साथियों को भी बुलाया गया है। यहां होटल के मैनेजर बागपत के रोहित शिशोदिया और होटल संचालक गाजियाबाद के निशांत चैहान ने अमित कुमार मित्तल के माध्यम से लड़कियों को बुलाया था। 

दोनों होटलों के संचालक व महिलाओं में एक नेपाल निवासी युवती और इवेंट मैनेजर शामिल है। पुलिस के मुताबिक, रात लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि नटों की मढ़ैया के पास नए खुले ओयो होटल स्वीट्स रेजीडेंसी में अश्लील डांस और देह व्यापार चल रहा है। 

पुलिस ने मौके से होटल संचालक दनकौर के बागपुर निवासी अनुज, दो लड़कियों और दो युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पर्ल नेस्ट के बेसमेंट में छापा मारा तो यहां शराब परोस जा रही थी और अश्लील डांस चल रहा है। पुलिस ने यहां से होटल संचालक समेत 28 पुरुषों और तीन युवतियों को हिरासत में लिया और आपत्तिजनक सामग्री आदि बरामद कर ली। 

पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर अदालत में पेश किया है।आरोपियों को छुड़वाने के लिए अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे। इसके अलावा कई लोगों को थाने पर जमावड़ा लग गया। इनमें रबूपुरा, दनकौर, ककोड़ आदि कस्बों व पड़ोसी जिले के लोग शामिल थे।

पकड़े गए कई आरोपी पेंट की दुकान चलाते हैं। उन्हें एक कंपनी ने नववर्ष की पार्टी दी थी। मौके पर बोर्ड आदि भी लगे थे। सिग्मा सेक्टर के होटल में जांच के लिए पहले दो पुलिसकर्मियों को बिना वर्दी के भेजा गया। यहां पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी के साथ अर्धनग्न लड़कियां नाचती दिखीं। लड़कियों पर लोग नोट उड़ा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने इसकी वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज दी।
 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में इन दिनों बड़ी तादाद में रिहायशी सेक्टरों में बेरोकटोक होटल चल रहे हैं। इनमें लोगों को रुकवाने की आड़ में कई बार गलत काम होते हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग और अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से रिहायशी सेक्टरों में होटल चल रहे हैं।
 
 पकड़े गए लोगों के करीबियों से जानकारी मिली है कि कंपनी के प्रतिनिधियों के कहने पर पहले पार्टी का आयोजन मसूरी में होना था, लेकिन सर्दी बढ़ने और बारिश होने से ग्रेनो में ही पार्टी की गई।
 
पुलिस के अनुसार, अनुज कुमार, अमित कुमार, निशांत, अभिषेक, रोहित, संदीप, अमित, वरुण ऐरन, लवेश, विपुल सेठी, सुंदर, राजो, शुभम, निखिल, प्रदीप कुमार, राजेश शर्मा, मनोज कुमार, भरत तायल, लोकेश, आशिफ, सचिन, गौरव गोयल, सिया खान, मनोज, संजय कुमार, शैलेंद्र शर्मा, सुशांत शर्मा, मोहित, मनोज, सौरव, मोहित, शंकर आदि को गिरफ्तार किया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।