19 नवम्बर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धुंआधार परफॉर्मेंस से इंडिया को हराया और विश्व कप ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच देखने मैदान पर सिनेमा जगत से लेकर राजनेता तक पहुंचे।
इसी कड़ी पीएम मोदी और अमित शाह ने फाइनल मैच में शिरकत की और जब भारत मैच हारा तो सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को इंगित करते हुए पनौती ट्रेंड करने लगा। मोदी विरोधियों का कहना है कि अगर वह मैदान पर न गए होते तो भारत मैच जीत जाता।
वही अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी को पनौती करार दिया। राहुल ने सभा को सम्बोधित कर रहे थे। पीछे से पनौती-पनौती की आवाजें आ रही थीं। राहुल इसपर कहते हैं हम विश्व कप जीत जाते अगर पनौती वहां न गए होते। पनौती ने विश्व कप हरवा दिया। राहुल के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है और बीजेपी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम के विरोध में जिन शब्दों का उपयोग किया है। वह अशोभनीय है। उनका पीएम को पनौती कहकर सम्बोधित करना कहीं से उचित नहीं है। उनको अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम इस देश का बड़ा मुद्दा बनाएंगे।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।