देश: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है। मौसम विभाग ने अधिसूचना जारी कर 24 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक आज यानी बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बारिश के कारण इन दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार,उत्तरप्रदेश, राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।
एनडीआरएफ की ओर से लगातार बचाव कार्य जारी है। जगह-जगह सेना और एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं। 15 से लेकर 16 तारिख तक भारी बारिश की संभावना है। वही दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। यनुमा उफान पर चल रही है जिससे बाढ़ आने का खतरा बढ़ता जा रहा है।